किसान की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया
सीतापुर। संदना में एक किसान की कथित हत्या के बाद मामला तूल पकड़ गया। मृतक की पहचान मुडियाकैल निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है। घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है। रामकिशोर अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान नटपुरवा मजरा फत्तेपुर के धर्मेंद्र, उसकी पत्नी रीता, धर्मेंद्र की भाभी, रिंकू, पिंकू और लवकुश वहां पहुंचे। मृतक की पत्नी गायत्री के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने रामकिशोर को नशीला पदार्थ पिलाया। फिर उन्हें अपने गांव ले जाकर मारपीट की।
मुडियाकैल के ओमप्रकाश और सतीश ने बीच-बचाव किया। घायल रामकिशोर को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने सोमवार को 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम जब शव घर पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
एएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। गुस्साए लोगों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। उपद्रव कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।