उप्र में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर बुधवार को लीक हो गया। इस वजह से बोर्ड ने पेपर लीक से जुड़े बलिया सहित 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में बुधवार को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से अंग्रेजी का पेपर होना था। इसके महज दो घंटे पहले बलिया में पेपर लीक होने की जानकारी मिली। इसके बाद 23 अन्य जिलों में भी पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर बोर्ड ने इन जिलों में परीक्षा रद्द कर दी है। पेपर लीक होने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं। सूत्रों के अनुसार याेगी ने यूपी एसटीएफ को घटना की जांच करनेे को कहा है.
बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा निदेशक विनय पाण्डेय ने पेपर लीक होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बलिया में अंग्रेजी विषय के 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के पेपर लीक होने की संभावना को देखते हुए इस सीरीज से जुड़े जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गयी है.
परीक्षा रद्द होने वाले जिलों में बलिया के अलावा एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालाैन, महोबा, अंबेडकर नगर और वाराणसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यथावत संपन्न करायी जा रही है। पाण्डेय ने कहा कि इन 24 जिलों में पुन: परीक्षा कराये जाने की तिथि यथाशीघ्र जारीी की जायेगी.