अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाईयों को मारी टक्कर एक की मौत
सीतापुर : महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एनएच 727 पर फतेहपुर-महमूदाबाद के बीच बाराबंकी बार्डर पर बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य को सीएचसी महमूदाबाद से प्राथमिक उपचार के लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवसी निर्मल (20) पुत्र रमेश अपने चचेरे भाई रजनीश (23) पुत्र राजेन्द्र के साथ बाराबंकी जनपद के फ़तेहपुर गया था. गुरुवार की तड़के वापस आते समय भगौली क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में निर्मल की मौके पर मौत हो गई, और रजनीश गंभीररूप से घायल हो गया. दोनों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल रजनीश को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.