Surya Satta
हरदोई

रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का बोल बाला जिम्मेदार अनजान

 हरदोई : प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बेसहारा आश्रित लोगों के ठहरने व रहने के लिए बनवाए गए हैं. ताकि रैन बसेरों में लोग ठहर सकें, और रैन बसेरों की देखभाल की भी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि को सौंपी गई है. लेकिन यहां हरदोई जिले के विकास खंड टड़ियावां के अंतर्गत ग्राम पंचायत साखिन रमुआपुर में स्थित रैन बसेरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां बने रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का बोल बाला है.
उसके बावजूद भी जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बता दे कि गांव साखिन स्थित रैन बसेरा में उसकी देखभाल न होने से रैन बसेरा परिसर के अंदर बड़ी बड़ी घास खड़ी है, जो अब वर्तमान समय में झाड़ियों में तब्दील हो गई है. रैन बसेरा परिसर में लगी हाईमास्क लाइटे, सोलर पैनल व सोलर लाइट गायब हो चुकी हैं. परिसर के अंदर हैंडपंप व इंडिया मार्का कोई नल न होने से पेयजल की कोई  समुचित व्यवस्था नहीं है. जबकि यहां पर 84 कोसीय परिक्रमा का पंडाव भी रहता है, परिक्रमा के दौरान यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु साधु संत का जमावाडा रहता है.
उक्त मामले में बी.डी.ओ. टड़ियावां के फोन नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.
वही उक्त मामले में परिक्रमा पंडाव के अध्यक्ष डा. रामलखन गुप्ता (अनुज) से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि परिक्रमा पंडाव स्थल व परिक्रमा मार्ग सहित रैन बसेरा में जो अव्यवस्था है, उनकी सूची व एक प्राथना पत्र जिलाधिकारी को देकर जल्द अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग करेंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page