होम्योपैथिक चिकित्सक की अनूठी पहल, मंगलवार को मनेगा कार्डिक डे
सीतापुर। क्या आप ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) से पीड़ित हैं, आपको सरदर्द, सीने में दर्द, सांस फूलने, नाक से खून बहने की समस्या है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
लालपुर के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में होगा आयोजन
आपकी सुविधा के लिए लहरपुर ब्लॉक के लालपुर कस्बे के होम्योपैथिक अस्पताल में किसी भी मंगलवार को आइए और स्वास्थ्य परीक्षण और दवाओं के साथ चिकित्सीय सलाह मुफ्त पाइए. यह अनूठी पहल की है लालपुर के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. उदय राज मौर्या ने.
गौरतलब है कि लहरपुर ब्लॉक के लालपुर कस्बा और उसके आसपास के गांवों में इन दिनों कई ऐसे लोगों की मृत्यु हो गई है जोकि ब्लड प्रेशर के मरीज थे. इस बात की जानकारी जब लालपुर के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. उदय राज मौर्या(Dr. Uday Raj Maurya, Medical Officer-in-Charge of Government Homeopathic Hospital) के पास के पहुंची, तो उन्होंने इस खतरनाक बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने और इसका निदान करने का बीड़ा उठा लिया.

इसके लिए उन्होंने मंगलवार का दिन चुना और इस दिन को उन्होंने कार्डिक डे का नाम दिया. एक विशेष मुलाकात में उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को कार्डिक डे का आयोजन किया जाएगा. इस दिन वह सभी मरीज जो कि गंभीर और लंबे समये सरदर्द से पीड़ित हैं, सीने में दर्द की शिकायत है, सांस फूलती है, नाक से खून बहता है, चक्कर आते हैं या फिर अक्सर बेहोश हो जाते हैं, चिकित्सालय में आकर अपनी जांच कराकर परामर्श और दवाएं प्राप्त कर सकते हैं. जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरन कुमारी दास का कहना है कि डॉ. उदय राज मौर्या की यह अनूठी पहल सराहनीय है. इसके लिए वह बधाई के पात्र है. दूसरे चिकित्सकों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस तरह ले मुलाकात का समय
कोविड को देखते हुए अस्पताल में मरीजों की भीड़ न होने पाए इसको लेकर भी डॉ. उदयराज मौर्या ने एक अनूठी व्यवस्था की है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच अपना मोबाइल नंबर दे रहा है. जिस किसी को इस बारे में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना है अथवा परामर्श लेना है वह अपना नाम, पता, उम्र सहित सामान्य लक्षण का विवरण देते हुए उनके मोबाइल नंबर 9889072275 पर वाट्सएप करें, जिसके बाद उनके द्वारा मुलाकात का समय दिया जाएगा और निर्धारित समय पर मरीजों को अस्पताल आना होगा.
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी मरीज के पास स्मार्ट फोन नहीं है और वह वाट्सएप नहीं कर पा रहा है तो वह फोन काल करके भी मुलाकात का समय ले सकता है. डॉ. मौर्या ने अस्पताल में आने वाले मरीजों से अपील की है कि वह जब भी अस्पताल आएं तो कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें और मास्क से अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढककर रखें.