Surya Satta
सीतापुर

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बच्चो का कराया अन्नप्राशन संस्कार   

 

सीतापुर। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने ब्लॉक सभागार में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं मार्गो का लोकार्पण किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री द्वारा बच्चो का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सिधौली के चार मार्गो का लोकार्पण किया गया.


ब्लॉक सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके साथ संवाद किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर घर को पानी उपलब्ध कराने के लिए जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया था, जिसके माध्यम से घर घर पाइपलाइन बिछाकर लोगो को टोटी से पानी पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, एवं हर खेत को पानी उपलब्ध होगा कोई भी खेत बगैर सिचाई के नही रहेगा. ये कार्य बृहद स्तर पर सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, वर्ष 2024 तक ये काम पूरा भी कर लिया जाएगा.

 

प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगो को 6 हज़ार रुपये वार्षिक किसान सम्मान निधि दी जा रही है।जिनके घर पक्के नही बने है, झोपड़ी डालकर रह रहे है, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगो को आवास की सुविधा दी जा रही है,इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना पाने से छूटने न पाए. केंद्रीय मंत्री ने लोगो से सरकार द्वारा गाव में गठित समूह के माध्यम से चलाई जा रही रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही अधिकारियों को समूह के माध्यम से रोजगार देने के लिए निर्देशित भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है,मुख्यमंत्री जी के द्वारा लोगो को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, हम सब लोग मेक इन इंडिया यानी भारत के निर्माण के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए एकजुट होकर के देश के निर्माण के लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करें और हिंदुस्तान को फिर से दुनिया में सबको राह दिखाने वाला देश बनाने का काम करें.

हमारी आपकी सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम जो भी केंद्र की योजनाएं आई हैं उनको जमीन पर उतारने का काम करे प्रधानमंत्री जी की योजना के अनुसार सब के पास अपना उनका निजी घर हो, उसमें शौचालय हो उसमें बिजली हो, उसमें चूल्हा हो वह सुबह शाम जलता हो यानी रोजगार हो, बीमार है तो उनके लिए मुफ्त इलाज हो, किसानों की फसल का उत्पादन दोगुना हो, कृषि के क्षेत्र में, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, उद्योग के क्षेत्र में विज्ञान के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी क्षेत्र में हम पूरी तरीके से आत्मनिर्भर बने यह एक राष्ट्र को, हिंदुस्तान को, अपने देश को मजबूत कराना है.

 

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लोगो से नशा न करने की अपील की.उन्होंने कहा नशा करने से आर्थिक, शारीरिक सभी प्रकार से व्यक्ति को नुकसान होता है. इस अवसर पर लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, विकास किशोर आशू, बच्चे बाजपेयी,रामबक्स रावत, रोहित भारती, सूर्यभान सिंह, सौरभ सिंह, अनूप श्रीवास्तव, ज्ञानी, राघवेंद्र सिंह, अशोक सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page