Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सदस्यता अभियान की करेंगे सुरूवात

लखनऊ। भाजपा(BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के प्रवास पर आ रहे हैं. अमित शाह यूपी में चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने सहित अन्य संगठन के अभियान में शामिल होंगे. अमित शाह लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न संगठनात्मक बैठके करेंगे. साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ भी करेगें.

एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर करेगें रवाना

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की सुबह 10ः30 बजे चौधरी चरण एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शाह का स्वागत किया जाएगा.
 इस के अमित शाह एयरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर 17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. जहां पर वह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे. साथ ही अवध क्षेत्र के शक्ति केन्द्र संयोजक और प्रभारियों को सम्बोधित करेंगे. शाह पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेगें.
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य पाटी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.
इसके बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे. बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी व संयोजक सम्मिलित होगें. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय आएंगे और प्रदेश प्रभारी-सहप्रभारी, प्रदेश चुनाव प्रभारी-सहप्रभारियों सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करके चुनावी तैयारियों पर मंथन और रणनीति बनाएंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page