Surya Satta
सीतापुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया 5100 कन्याओ को भोज 

 

सीतापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में 5100 कन्या भोज का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा कसमडा राज्य के राजा कुवर दिनकर प्रताप सिंह ने कन्याओं को भोजन परोस कर उनको दक्षिणा दी यह कार्यक्रम कस्बे में दूसरी बार आयोजित किया गया.

जिसमें कस्बे के विद्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में कन्याओं ने भोज ग्रहण किया. इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि कन्या माता का रूप होती है ऐसे सुख कार्यक्रमों में ऐसा प्रतीत होता है कि माता रानी स्वयं दर्शन दे रही हैं. इस आयोजन में कस्बे के व दोनों ही संस्थाओं के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कन्या भोज के पहले हवन का भी आयोजन किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विकास कुमार समाजसेवी मोहित जायसवाल विशाल गुप्ता ऋतुराज सिंह व सेवा भारती के नारायण अग्रवाल कैलाश नाथ रस्तोगी आनंद खत्री मुदित सिंघल अनुज सिंघल सीमा जैन राजकुमार जैन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। और सभी ने कन्याओं को भोज परोस कर उनको भोजन करा कर आशीर्वाद ग्रहण किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page