Surya Satta
Uncategorized

सशक्त उड़ान फाउंडेशन एवं संवेदना के तत्वाधान में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर विराट काव्य संध्या का आयोजन  

 

गुरुदीन वर्मा 

राजस्थान। सशक्त उड़ान फाउंडेशन लखनऊ उत्तरप्रदेश एवं सम्वेदना एक सार्थक पहल जशपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव 2022 एक शाम देश के नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के काव्यकारों ने देश प्रेम से ओत प्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की स्तुति एवं भारतमाता के जयघोष से किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल पिलखवा उत्तरप्रदेश ,विशिष्टअतिथि श्री हरिशंकर चौहान(अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाज़ार छत्तीसगढ़, एवं अध्यक्षता हिंदी के पुरोधा वरिष्ठ साहित्यकार कवि डॉ सतीश देशपाण्डे ने की.

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में कवयित्री श्रीमती वीणा गोयल, श्री गुरुदीन वर्मा ,मंजीत कौर कर्नाटक, रवेन्द्र पाल सिंह रसिक मथुरा,श्री पी.आर.यदु छत्तीसगढ़, श्री पीयूष राजा बिहार,डॉ स्वाति भोसले छत्तीसगढ़, बबिता यादव उत्तरप्रदेश, उषा टिबड़ेवाल चेन्नई,दीपिका अग्रवाल हरियाणा, तुलेश्वर सेन छत्तीसगढ़, ईश्वर साहू छत्तीसगढ़, आदि कवि एवं कवयित्रियों ने शानदार प्रस्तुति दी,कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष डॉ सतीश देशपाण्डे ने उदबोधन एवं मार्गदर्शन देते हुए साहित्य की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला तथा सभी काव्यकारों की सराहना की एवं बधाई और शुभकामनाएं दी.

धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन सशक्त उड़ान फाउंडेशन के संस्थापक श्री अम्बर श्रीवास्तव ने किया, सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सम्वेदना के संस्थापक सदस्य सुशील कुमार पाठक ने किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page