Surya Satta
Uncategorized

भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अंबेडकर इकाई के तत्वाधान में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर विराट काव्य संध्या का आयोजन

गुरुदीन वर्मा 

 राजस्थान। भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अंबेडकर नगर इकाई द्वारा 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में “आज की शाम शहीदों के नाम” विषय पर ऑनलाइन विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) भारत माता अभिनंदन संगठन ने की. सम्मेलन में विशेष सानिध्य पी.डी. मित्तल (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन)  उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम मिश्रा “तरंग”( जिला अध्यक्ष मेरठ इकाई), विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवियत्री (प्रदेश प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन )रूप में मौजूद रहे.


मंच पटल का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से शुरू हुई मां शारदे की सुंदर वंदना कवयित्री बीना गोयल ने की ,और एक के बाद एक अलग अलग प्रांतों के साहित्यकारों/ कवियों ने अपने अपने अतुलनीय काव्य/ कविताओं द्वारा मंच की शोभा बढ़ाई. राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने कार्यक्रम में कवि रामवृक्ष को जिला अंबेडकर इकाई का जिला अध्यक्ष घोषित किया l मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस विराट कवि सम्मेलन में पीयूष राजा ,शिवम् प्रकाश- बिहार, कवि होरी लाल विनीता -प्रतापगढ़ ,सुशील कुमार पाठक- छत्तीसगढ़, अजय कुमार वर्मा “अजेय “अंबेडकरनगर, महेश चंद्र- गोंडा ,अंबे कुमारी -बिहार, डॉक्टर रिचा शर्मा करनाल- हरियाणा, विनोद कुमार शर्मा “आनंद”- राजस्थान, सत्नारायण उपाध्याय “बना “,प्रशांत शांडिल्य -बिहार छगनलाल- मुंबई ,गुरुदीन वर्मा “आजाद “-राजस्थान ममता श्रवण अग्रवाल -मध्य प्रदेश ,चंद्रभान शर्मा “चंचल” भारतपुर, सुषमा वीरेंद्र खरे -मध्य प्रदेश, जुगल किशोर पुरोहित -राजस्थान ,प्रवेश अकेला -आगरा -उत्तर प्रदेश, पोखर मल रोहिल्ला -राजस्थान ,राजेंद्र प्रसाद पटेल “रंजन”, डॉक्टर सुरेश चतुर्वेदी सुमेर -राजस्थानी ,सपना अग्रवाल मुजफ्फरनगर -यूपी, भावेश पांडेय आदि ने अपनी मनमोहक कविताओं से सबको आकर्षित किया। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page