Surya Satta
Uncategorized

सामयिक परिवेश महाराष्ट्र इकाई के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर कवियों ने मां भारती का किया गुणगान 

गुरुदीन वर्मा 

 राजस्थान।  सामयिक परिवेश महाराष्ट्र अध्याय द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एक अखिल भारतीय काव्य संध्या आयोजित की गई. महाराष्ट्र इकाई में हर घर तिरंगे की शान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरप्रदेश के जानेमाने राष्ट्रीय कवि आदरणीय अशोक गोयल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई , वरिष्ठ कवि आदरणीय टेकू वासवानी जी ने अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम का आग़ाज़ किया सर्वप्रथम मां शारदे कि स्तुति से दिलीप जी ने स्व मधुर कंठ से स्तुति कर मां के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये , बाद में आदरणीय कवि अशोक गोयल जी राष्ट्रीय सलाहकार साम परिवेश अध्याय, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा जी ,दादा टेकू वासवानी जी के उद्बोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

 

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने कहा आज बहुत आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली बल्कि लाखों कुर्बानियां देने के बाद आज उन वीर सपूतों के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. जिन्होंने देश के लिए अपना पर सर्वस्व बलिदान कर दिया मंच संचालिका नागपुर से वीना आडवाणी तन्वी व मुज्जफरपुर से श्वेता राज ने संचालन की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को ऊंचाइयों प्रदान की.

 

काव्य गोष्ठी के अंतर्गत देश विदेश के साहित्यकारों ने भाग लिया जिसमें नागपुर की वरिष्ठ साहित्यकारा सरोज गर्ग , चंद्रकला भारतीय, जयप्रकाश जी नेपाल से , भीम सिंह जी उत्तरप्रदेश से , सुमन मेहरोत्रा मुज्जफरपुर से , वी अरूणा कलकत्ता , वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल पिलखुवा उत्तर प्रदेश, गुरुदीन वर्मा राजस्थान ,मीना परिहार बिहार , छगन राज जोधपुर, दीपा परिहार जोधपुर, सुमित्रा गुप्ता जी, ईश्वर चंद जी, अनिता झा , भास्कर माणिक जी ने अपनी काव्य प्रतिभा के रस से सभी को मोहित कर दिया, कार्यक्रम के अंत में स्वर्णिम महोत्सव पर वीना आडवाणी तन्वी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया और अंत में टेकू वासवानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में अनेक गणमान्य भी मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page