Surya Satta
सीतापुर

अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार पिता पुत्रों को रौदा, एक पुत्र की दर्दनाक मौत, 

 सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार पिता पुत्रों को रौद दिया. इस सड़क हादसे में एक पुत्र की मौत हो गई. जबकि पिता सहित दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता पुत्र को सीएचसी रेउसा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
सीतापुर जनपद अन्तर्गत रेउसा थाना क्षेत्र के भरथा गांव निवासी उत्तम कुमार 40 पुत्र चन्द्रभाल अपने दो पुत्रों राज 12 व अभिषेक 8 को साइकिल पर बिठा कर घर से रेउसा की तरफ जा रहे था.भरथा गांव से दूरी पर ही पहुचे थे इसी दौरान बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों पिता पुत्रों को रौंद दिया.
 इस सड़क हादसे में राज 12 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जब कि उत्तम कुमार व उसका दूसरा पुत्र अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.  घायल उत्तम कुमार के भाई माया प्रकाश ने रेउसा थाना में अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध तहरीर दी गई है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page