अनियंत्रित टैम्पो ने साइकिल सवार बच्चे को मारी टक्कर, मौत
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिधौली मिश्रिख मार्ग पर कोरौना गांव के पास अनियंत्रित टैम्पो चालक ने साइकिल सवार बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुची संदना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर क्षेत्राधिकारी मिश्रिख से उग्र ग्रामीण हाथापाई करने पर आमादा हो गए. स्थित को अनियंत्रित देखकर मौके पर मिश्रिख व नैमिषारण्य पुलिस भी आ गयी, तब जाकर मामला शान्त हुआ.

जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के कोरौना कस्बे में साईकिल से जा रहे दीपक 13 वर्ष पुत्र हीरालाल को संदना की तरफ से आ रही टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने द्वारा सड़क पर शव रखकर धरने पर बैठ गये.
घटना की जानकारी पाकर संदना पुलिस व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील यादव मौके पर पहुँचे तब तक ग्रामीण उग्र हो चुके थे. मौके पर पहुची पुलिस व क्षेत्राधिकारी से भी ग्रामीण हाथापाई पर आमादा हो गए. भीड़ को नियन्त्रित न कर पाने के चलते क्षेत्राधिकारी को अन्य थानो की पुलिस का सहारा लेना पड़ा.