Surya Satta
सीतापुर

अनियंत्रित पिकअप चालक ने बाईक सवार युवक को सामने से मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर 

सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से जोरादर टक्कर मारदी। गंभीर रूप से घायल युवक को मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब दिवाकर पुत्र भगवानदीन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर मजरा तेरवा अपने भतीजे के एडमीशन हेतु उनके आधार कार्ड की फोटो कापी कराने हेतु तेरहवां गया हुआ था। फोटोकापी कराने के उपरांत अपनी मोटरसाइकिल नम्बर UP 32 NR 1601 पर सवार होकर घर गोपालपुर के लिए जा रहा था कि तेरवा गोंदलामऊ मुख्य मार्ग पर चौतलिया तालाब के सामने गोंदलामऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप डाला संख्या UP 34 T 6524 ने मोटरसाइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना घायल युवक के भाई रमाकांत ने 112 नम्बर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल युवक को उपचार हेतु सीएचसी गोंदलामऊ लेजाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। वही घायल युवक के भाई रमाकांत के द्वारा संदना थाने में तहरीर दी गई है। संदना थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page