Surya Satta
नई दिल्लीराष्ट्रीय

यूक्रेन के मुद्दे पर मोदी को बिना शर्त समर्थन : ममता

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूक्रेन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना शर्त समर्थन देने की बात की है.
ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते, भारत को दुनिया को शांतिपूर्ण समाधान देने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय संकट के समय बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आना चाहिए.
उन्होंने पत्र में लिखा कि स्वतंत्रता के बाद से भारत अंतरराष्ट्रीय शांति, गैर-आक्रामकता , सीमा पार आक्रमण और हस्तक्षेप को खारिज किए जाने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.
उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा“ मुझे यकीन है कि मौजूदा संकट के दौरान हमारे राजनयिक मामलों को संभालने में आप उन स्थायी सिद्धांतों के आधार पर हमारा नेतृत्व करेंगे.
सुश्री बनर्जी ने लिखा “ मैं आपसे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय संकट के दौरान मेरे बिना शर्त समर्थन को स्वीकार करने और इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार करने का आग्रह करती हूं.
उन्होंने लिखा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों , विशेष रूप से छात्रों को निकालने के संबंध में देश एकजुट है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page