विशेष समुदाय के दो युवकों पर लगा नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप का आरोप
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में एक शादी समारोह में देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. आपको बता दें कि परिजनों ने विशेष समुदाय के दो युवकों पर नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने देर रात कोई कार्यवाही नहीं की. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने महमूदाबाद कोतवाली इलाके के रामकुंड चौराहे पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, वही सूचना मिलते ही एसडीएम महमूदाबाद दिव्या ओझा भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. परिजनों ने मांग की कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.