Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

दो महिला वार्ड सदस्यों को 4 वर्षों तक अपने प्रमाण पत्र पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के काटने पड़ें चक्कर

 

सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिण्डौरा के वार्ड संख्या 8 नीतू व वार्ड संख्या 12 से सुमन देवी सदस्य पद पर निर्वाचित हुई थी जिन्हें अपने प्रमाण पत्र पाने के लिए 4 साल तक ब्लाक अधिकारियों से लेकर जिला मुख्यालय के अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ें और इस बीच पीड़ित महिला सदस्यों को अनुसूचित जाति आयोग व महिला आयोग तक जाना पड़ा। तक जाकर आखिरकार शनिवार 18/0/1/2025 को उन्हें प्रमाण प्राप्त करायें गये। आखिर ऐसा क्या था कि दो महिला ग्राम पंचायत सदस्यों के प्रमाण पत्र उन्हें नहीं दिए जा रहे थे।

 

कु० नीतू पुत्री बच्यू लाल एवं श्रीमती सुमन पत्नी श्री सन्दीप, ग्राम भगवानपुर मजरा हिण्डौरा विकास खण्ड गोंदलामत जनपद सीतापुर द्वारा संयुक्त रूप से शपथ पत्र की फोटोप्रति के साथ जिलाधिकारी महोदय के जनता दर्शन में शिकायत की थी कि वह पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में ग्राम पंचायत डिण्डौरा के वार्ड सं० 8 एवं वार्ड सं० 12 से सदस्य पद पर निर्वाचित हुई थी किन्तु उन्हें अभी तक निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। उक्त प्रमाण पत्र ए०डी०ओ० पंचायत के पास रखे हुए हैं। शिकायती पत्र की प्रतिलिपि मा० अध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला आयोग को भी की गयी थी।

उक्त शिकायती पत्र के सम्बन्ध में कार्यालय पत्र सं० 943/जि०नि०का०/शिकायत/2024 दिनांक 09 अक्टूबर, 2024 एवं पत्र सं० 952/जि०नि०का०/शिकायत/2024 दिनांका 11 नवम्बर, 2024 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से प्रकरण पर समुचित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्राप्त कराकर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

खण्ड विकास अधिकारी गोदलामऊ में अपने पत्र सं० 1814/जी०सी०/विविध/2024-25 दिनांक 20-11-2024 द्वारा अवगत कराया है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में सुश्री नीतू पुत्री श्री बच्चूलाल एवं श्रीमती सुमन पत्नी संदीप निवासी ग्राम भगवानपुर के वार्ड सं 8 एवं वार्ड सं० 12 से सदस्य पद पर निर्वाचित होने के उपरान्त निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त किया जाना चाहिए था, जो निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्राप्त नहीं किया गया था। वर्तमान में सहायक विकास अधिकारी (पं०) के स्तर पर चाहे गये निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है जिस कारण निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाना सम्भय नहीं है।

अतः उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र की छायाप्रति संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि यदि आप द्वारा उक्त दोंनो निर्वाचित वार्ड सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है तो निर्वाचन परिणाम पंजिका की प्राशि रसीद अथवा निर्वाचन प्रमाण पत्र तैयार किया गया हो किन्तु त्रुटिवश प्राप्त न कराया गया हो तो निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त कराकर प्राप्ति रसीद इस कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सुमन व नीतू देबी को विकास खण्ड गोदलामऊ व जिला मुख्यालय के चार साल से चक्कर काटने पड़े जब ब्लॉक मुख्यालय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जाया गया तो वहां पर एडिओ पंचायत मनोज सिंह के द्वारा बताया गया कि तुम्हारे ग्राम प्रधान के पास रखें हुए हैं जब की प्रधान के पास जाया गया तो वहां पर प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं थे ग्राम प्रधान ने कहा कि पंचायत आफिस में रखे हुए हैं जब की एडिओ पंचायत की मनमानी के चलते चार साल तक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराये थे। जब की शनिवार को एडिओ पंचायत आफिस से ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये।

आज दिनांक 18/01/25 समय 1:17. मेरे द्वारा ( अजय प्रभाकर सहायक अभियन्ता, कार्यालय अधि० अभि० जल निगम सीतापुर / सहायक निर्वाचन अधिकारी, न्याय पंचायत कुर्सी, पंचायत सामान्य निर्वाचन वर्ष-2021 विकास खण्ड गोंदलामऊ के द्वारा कु० नीतू देवी व सुमन देवी को क्रमशः वार्ड सं० 8 तथा 12 से सदस्य पद पर निर्वाचित / विजय घोषित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कराया गया। पूर्व में उनके द्वारा कोई प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया।

जब इस सम्बन्ध में अजय प्रभाकर, सहायक अभियन्ता, कार्यालय अधि०अभि० जलनिगम सीतापुर / सहायक निर्वाचन अधिकारी न्याय पंचायत कुर्सी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोग डियूटी के समय उपलब्ध करा देते हैं जो प्रमाण पत्र बचते हैं वह एडिओ पंचायत आफिस में रिसीव करवा देते हैं। यह सब गलतियां ब्लॉक मुख्यालय की हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page