Surya Satta
सीतापुर

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल

सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के गोमती नदी ऐमा घाट के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल छात्रों को लखनऊ रेफर किया गया है. जहां लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह संदना थाना क्षेत्र के चेरेताली निवासी आजाद पुत्र लल्लू, साहिल पुत्र लल्लू सोनारी गांव को कोचिंग सेंटर पढ़ने के लिए जा रहे थे कि ऐमा घाट गोमती नदी पुल के समीप अचानक ट्रक आ गया जिसकी चपेट में बाइक आ गई, हादसे में दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ भेजा जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया. वहीं जिला अस्पताल से लखनऊ भेज दिया गया. मौके पर एसडीएम मिश्रिख, सीओ मिश्रिख, संदना थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. संदना थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी का कहना है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page