Surya Satta
सीतापुर

अनियंत्रित कार पलटने से दो लोगो की मौत, 3 लोग घायल   

सीतापुर। बीती रात बिसवां कोतवाली इलाके के ग्राम अहमदाबाद के पास डिजायर कार पलटने से दो लोगो  की मौत हो गयी. जबकी 3 गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर रिफर  कर दिया है तथा पुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

 

बिसवां कोतवाली अंतर्गत बिसवां के मोहल्ला शंकरगंज निवासी अजीत वर्मा (28) पुत्र अवधेश वर्मा अपनी भैया आशीष वर्मा (40) भाभी वंदना वर्मा (37) वर्षीय भतीजी अंशिका वर्मा (10) के साथ  डिजायर कार से सांडा से एक मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था.
 कि तभी ग्राम अहमदाबाद के पास अचानक आती कार को देखकर अनियंत्रित होकर पलट गई और बगल के खड्ड में गिर गयी जिससे नाजुक हालत में तीनों को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
 जहाँ अजीत और उसकी भतीजी अंशिका को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया  अजित नगर पालिका परिषद में कम्प्यूटर आपरेटर बताया जा रहा है जबकी नाजुक हालत में उसके भाई आशीष और भाभी वंदना को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया. तथा घायलावस्था में चालक अंकुर (28) पुत्र रमाशंकर  निवासी ग्राम सरैया मिर्जापुर का बिसवां सीएच्सी में इलाज चल रहा है.
 घटना की जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page