Surya Satta
उत्तर प्रदेश

सीतापुर में दो आरोपी गिरफ्तार, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

 

सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में महम्मदपुर निवासी गुड्डू (35) ने मिश्रिख थाना क्षेत्र के पीपरोसा गांव में सड़क पर बैठकर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में उन्होंने एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया।

दूसरे मामले में भीलावा निवासी राजकिशोर ने अपने पड़ोसी कुलदीप वर्मा की फेसबुक आईडी का उपयोग कर 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे एक विशेष समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक वीडियो अपलोड किया।

दोनों आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page