Surya Satta
सीतापुर

परिवाहन निगम का बस स्टॉप का बिसवां SDM ने किया निरीक्षण 

सीतापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी पी एल मौर्या ने बिसवां कस्बे के सीतापुर रोड स्थित उत्तर प्रदेश परिवाहन निगम का बस स्टॉप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को बस स्टॉप अधिकतर बुनियादी सुविधाओं से  वंचित मिलने और साफ सफाई न होने  पर खासा नाराजगी जतायी और बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए. उन्हें निरीक्षण के दौरान बस स्टॉप में न तो यात्रियों के बैठने के लिए न कोई बेंच व कुर्सियां मिली और न धूप और बारिश से बचने के लिए शेड ही की कोई व्यवस्था ही थी.
निरीक्षण के दौरान बस स्टॉप परिसर में  न तो शौचालय का ही कोई समुचित प्रबन्ध था और न ही पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पीने के लिए एक हैंडपम्प था  वो भी दुरुस्त नही पाया गया शौचालय के नाम पर नगर पालिका द्वारा एक मोबाइल टॉयलेट रखा मिला जिसकी स्थित भी ठीक नही थी. बस स्टॉप परिसर में बने बड़े बड़े गड्ढे जिनमे पानी और कीचड़ भरा हुआ था और जगह जगह गन्दगी पायी गयी.
इस बाबत उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य ने बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी महोदय ने इधर गुजरते वक्त बस स्टॉप को देखा था और उन्हें निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसके क्रम में उन्होंने शुक्रवार को निरीक्षण किया जिसमें बस स्टॉप बुनियादी सुविधाओं से वंचित है उच्चाधिकारियों और कस्टोडियन विभाग से वार्ता कर बुनियादी सुविधाओ से युक्त कराया जाएगा. इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह अजेय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page