सच्चे नागरिक हैं मतदाताओं को जागरूक करने वाले : SDM सिधौली
सीतापुर। समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए छात्रों को अपनी भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए. यह बात मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाले छात्रों एवं अध्यापकों के कैटालिस्ट क्लासेस में बृहस्पतिवार को आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उप जिलाधिकारी सिधौली पंकज प्रकाश राठौर ने कही.

उप जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले छात्रों अध्यापकों एवं अन्य स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के सच्चे नागरिक का धर्म निभाया है. इससे पूर्व उन्होंने छात्रों और अध्यापकों को प्रशस्तिपत्र वितरित किए. इस दौरान दिव्यांशी मिश्रा,अनुप्रिया कश्यप, ईशा निर्मल, प्रिया पांडे, उत्कर्ष पांडे, राम अवस्थी, अभय प्रताप सिंह गोपीचंद, अक्षत प्रताप सिंह, रितिका श्रीवास्तव, निशा राजपूत, ज्योति राजपूत, अहम त्रिपाठी, अंश शुक्ला, आलोक मिश्रा, कविता यादव, सौरभ पाल, शिवम पाल, सौरभ भार्गव, शिवम भार्गव, शिवानी यादव को सम्मानित किया गया.

ऐम कॉलेज, बाड़ी, सिधौली के प्रवक्ता चंद्रशेखर ने मतदाता जागरूकता अभियान को एक महत्वपूर्ण गतिविधि बताते हुए कहा कि राजनीति हमारे जीवन की दिशा तय करती है अतः हमें मतदान बहुत सोच समझकर करना चाहिए. तहसील सिधौली के अधिवक्ता और लेखक अनूप कुमार ने उपस्थित छात्रों को परामर्श दिया कि वे जीवन के हर क्षेत्र की आवश्यक जानकारी रखें क्योंकि यही सामान्य ज्ञान है. जो हर प्रतियोगिता में काम आता है. वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद आर.डी. वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के अनेक छात्रों ने अपनी मेहनत से विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान बनाया है. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय इंटर कॉलेज, मछरेहटा के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बिहारी लाल ने कहा कि शिक्षा जीवन में अनवरत चलती रहती है और यही वह उपकरण है, जिससे हम अपने भविष्य को सुघढ़ आकार दे सकते हैं. इस मौके पर सिधौली कोतवाली के उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, शिक्षक विमल राजपूत, मोहम्मद सलमान, अश्वनी कुमार, प्रदीप अवस्थी, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, आदित्य राजपूत अभिषेक दीक्षित, कमलेश त्रिपाठी और पत्रकार राजेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे.