डिवाइडर पर चढा ट्रक , टला बड़ा हादसा
सीतापुर। नेशनल हाईवे पर बरई जलालपुर कस्बे में मछरेहटा चौराहे के पास विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में सेब लदा ट्रक हाईवे के बीच बने डिवाइडर पर जा चढ़ा. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रक चालक कृपाल सिंह ने बताया कश्मीर सेब लादकर बनारस जा रहे थे. विपरीत दिशा से सामने आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में मजबूरी में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ाना पड़ा डिवाइडर की नम जमीन में ट्रक धस गया है.
अगर ट्रक डिवाइडर पर ना चढ़ाते तो आमने सामने की टक्कर हो जाती और बड़ा हादसा हो सकता था. एनएचआई को फोन कर चालक ने मदद मांगी मौके पर पहुंचे हाईवे कर्मियों ने क्रेन बुलवाकर ट्रक को निकलवाया इस दौरान लगभग 10 घंटे ट्रक हाईवे के बीच फंसा रहा.