Surya Satta
सीतापुर

तिरंगा यात्रा को विधायक मनीष रावत ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

 

सीतापुर। शासन के आदेश पर ग्रामीण जनता को जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को विकासखंड सिधौली में बीआरसी बाड़ी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा को निकाल कर जन जागरण किया हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर नागरिकों को जागरूक करने के लिए बीआरसी मुख्यालय से मुख्य अतिथि विधायक मनीष रावत व खंड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बीआरसी के कर्मचारी,शिक्षक व शिक्षकाओ ने मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा प्यारा के आगे आगे डीजे पर बज रहे आजादी के राष्ट्रगीतो ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की राहों में एक समां बांध दिया तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा बीआरसी बाड़ी से चलकर सिधौली नगर होते हुए मनवा तिराहे से वापस तहसील चौराहा होते हुए पुनःबाड़ी बीआरसी पर वापस आकर संपन्न हुई.

इस दौरान उमेश कुमार सिंह,रोहित तिवारी,सुरेश मिश्रा,महेश मिश्रा,पीयूष राठौर,उदय प्रताप सिंह,इमरान गाजी,राहुल सिंह,लवलेश शुक्ला,गौरव मिश्रा,हर्षित मिश्रा,संतोष सिंह,आतिफ खान,अमित सिंह,सौरभ कुमार सिंह,हरिओम शुक्ला,मनोज शुक्ला,ब्रजमोहन,रेनू वर्मा,ममता जैन,लक्ष्मी,आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page