Surya Satta
सीतापुर

डगरहा धाम से कोनीघाट तक निकली तिरंगा यात्रा  

 

सीतापुर। आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगाठ के उपलक्ष्य में देश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर अमृत महोत्सव के “हर घर तिरंगा अभियान” को बहुत ही व्यापक स्वरूप में मनाया जा रहा है।प्रधान संघ गोंदलामऊ की तरफ से गाव की सरकार द्वारा गावो की जनता के दिलो में अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान,समर्पण,श्रद्धा की भावना को जाग्रत करने के लिए शनिवार को तिरंगा यात्रा का शुभारंभ श्री डगरहा धाम आश्रम से सांसद लोकसभा अशोक रावत,विधायक रामकृष्ण भार्गव,विधायक मनीष रावत,प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामऊ मुनीन्द्र अवस्थी,प्रधान संघ अध्यक्ष सरिता सिंह ने झंडा दिखाकर किया जिसका समापन कोनीघाट पुल पर हुआ.

जिसमे ग्राम प्रधान,बीडीसी समेत हजारो की संख्या में गाव की जनता ने शामिल होकर देश की अखंडता,राष्ट्र प्रेम का सन्देश दिया है. अखंड भारत के गौरवमयी स्वर्णिम पलो में नवभारत के उत्कर्ष के राष्ट्रव्यापी भव्य तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत मिश्रिख,विधायक रामकृष्ण भार्गव मिश्रिख,विधायक मनीष रावत सिधौली, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोंदलामऊ मुनीन्द्र अवस्थी,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह रैली के दौरान मोटरसाइकल चलकर सभी का हौशला बढ़ाते रहे.

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा अजय प्रताप सिह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेन्द्र भार्गव प्रधान अनुज अवस्थी, दिलाप मिश्रा,विनय सिंह, प्रधान धर्मेन्द्र,आकिफ रब्बानी,संजय त्रिपाठी,राजेन्द्र पाल सिह,अशोक सिह , कुञ्ज बिहारी,भगवान बक्स , जीतेंद्र सिह , मो० जाकिर,नन्द किशोर यादव , राजेन्द्र पाल , अरविन्द राज , रमेश राठौर , गिरीश सिह , लाल बहादुर सिह , सुदर्शन लाल भारती , बाबू लाल , जन्मेजय , परमेश्वर राठौर ने रैली में भाग लिया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page