हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सेना डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
सीतापुर। बीते आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) में शहीद हुए सेना डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत समेत अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की (Tributes paid to Army Defense Staff General Bipin Rawat, who was martyred) गई. सीतापुर जनपद के बिसवां कस्बा के मंगरहिया बाजार(Mangarhiya Bazar) स्थित रिंकल सरदार की दुकान पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से जनरल विपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि व मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी(paid tribute to him by lighting a wreath and candle) गयी. तदोपरांत दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई.
कवि आनंद खत्री ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला जिससे उपस्थित जनों की आंखे नम हो गयी. इस अवसर पर मोहित जायसवाल, रिंकल सिंह, पीयूष शर्मा, बिलाल खान, मनोज वर्मा, आनंद खत्री आशीष गुप्ता,अय्यूब खान, चंदन रस्तोगी, अंशु रस्तोगी, बलविंदर सिंह,वांछित शर्मा,भवदीप सिंह, रोहित भल्ला, लकी श्रीवास्तव, अजय निगम, गप्पू पंडित,शाहिद,अंकित धवन,अंशू रस्तोगी, राकेश शाह, अरविंद शाह,अमित जायसवाल बलराम आदि मौजूद रहे.