वृक्ष हमे जीवन उपयोगी ऑक्सीजन करते है प्रदान : पवन सिंह चौहान
सीतापुर। वृक्ष धरा के भूषण है जो हमे जीवन उपयोगी ऑक्सीजन प्रदान करते है और वातावरण को शुद्ध कर प्रदूषण को कम करते है उक्त उदगार विधान परिषद सदस्य पवन सिंह और कुँवर दिनकर प्रताप सिंह ने सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये. इस मौके पर सम्पूर्ण परिसर में विभिन्न प्रजातियों के एक दर्जन से अधिक पौधौ का रोपण किया गया.
कार्यक्रम में कालेज प्रबंधक मोहित जायसवाल प्रधानाचार्य शालिनी मोजेज ऋतुराज सिं वेदरत्न मिश्रह रुपेश अवस्थी अंशु रस्तोगी धैर्य गुप्ता सादिक़ चांद संजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

