Surya Satta
सीतापुर

एक दिन भी नहीं चला शाहपुर में रखा गया ट्रांसफार्मर

 विजय कुमार 
सीतापुर। ब्लाक खैराबाद के विद्युत उप केंद्र से बरई जलालपुर क्षेत्र में पहुचने वाली बिजली व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है. कहीं फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर खराब होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है बरई जलालपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव में रखा ट्रांसफार्मर 15 दिनों से खराब पड़ा था बीते गुरुवार शाम ट्रांसफार्मर बदलवा दिया गया. पर अधिक लोड होने के कारण 25 केवी का ट्रांसफार्मर महज 6 घंटे ही चल सका और फुंक गया.
धान रोपाई का समय चल रहा है पर्याप्त वोल्टेज न मिलने के कारण धान की नर्सरी गन्ना आदि सूख रहा है. मजबूरन किसानों को ड्रम से पानी ले जाकर खेतों में धान की नर्सरी में पानी डालना पड़ रहा है. जलालपुर का ट्रांसफार्मर भी गुरुवार शाम को बदला गया था पर लो वोल्टेज की समस्या बराबर बनी हुई है.
शाहपुर निवासी मालती ने बताया 15 दिनों से लाइट नहीं आ रही है रात में घरों में अंधेरा रहता है धान की बेड सूखी जा रहे हैं.
विनय कुमार सिंह ने बताया 15 दिनों में तीन बार ट्रांसफार्मर फुंक  चुका है 25 केवी का ट्रांसफार्मर रखा जाता है अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर फुंक जाता है.
राजेश कुमार ने बताया लाइट ना आने के कारण धान की बेड़ की जा रही है जिस कारण मजबूरन ड्रम में पानी भरकर धान की बेड़ (नर्सरी) में पानी डालना पड़ रहा है क्योंकि 380 रूपए किलो धान लाया था मेरी रोजी-रोटी यही है इसके सिवा मैं क्या करूंगा. जनार्दन श्रीवास्तव ने बताया आधे गांव में लाइट नहीं आ रही है बार-बार ट्रांसफार्मर फूक जाता है हमें लगता है विद्युत कर्मचारी पुराना ट्रांसफार्मर भेज देते हैं धान रोपाई का समय चल रहा है लाइट ना आने से किसानों को बहुत  दिक्कतें हो रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page