भारत को मजबूत बनाएगा प्रशिक्षण- बीईओ
सीतापुर। निपुण भारत कार्यक्रम के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र बाड़ी में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण देने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.
बीआरसी में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया बीईओ ने बताया सिधौली ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ने ,लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल कराने के उद्देश्य से निपुण भारत अभियान भारत सरकार की ओर से चलाया जा रहा है प्रथम बैच में 100 शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में ए आर पी बसंत कुमार, ए आर पी आलोक शुक्ला,प्रेम शंकर त्रिवेदी,मनोज यादव,वैभव सिंह,राजेश लाल,राहुल सिंह,सर्वेश कुमार,गौरव मिश्रा,आतिफ खान,शिखा श्रीवास्तव,रेनू वर्मा,बबिता श्रीवास्तव,पूजा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.