Surya Satta
सीतापुर

जी एस टी के विरोध मे व्यापारियों ने की बैठक कस्बे में निकाला पैदल मार्च

 

सीतापुर:  शुक्रवार को कमलापुर कस्बे में जगह जगह दुकानों पर पड़ने वाले जी एस टी के छापो से परेशान व्यापारियों ने कमलापुर व्यापार मण्डल केअध्यक्ष के आवास पर एक बैठक की बैठक मे व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष बबलू जायसवाल ने व्यापारियों से उनका दर्द जाना, व्यापारियों ने अध्यक्ष से बताया कि हम सब व्यापारियों को अभी जी एस टी की पूरी जानकारी नहीं है यदि जी एस टी विभाग से हम लोगो को पूरी जानकारी दी जाये तो हम लोग इसका पूरा पालन करने के लिए तैयार है और समय समय पर बैठक करके इसकी जानकारी हम लोगो को दिलाने का काम होने से इसका निदान हो सकेगा.

 

इस बैठक मे व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू जायसवाल उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल अंकित शुक्ला श्री कृष्ण गुप्ता अभिषेक शुक्ला लालता जायसवाल अंकित आदि समस्त कमलापुर के व्यापारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page