अनियंत्रित गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने साईकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
धीरेंद्र प्रताप सिंह
सीतापुर। संदना थानाक्षेत्र के पहला से हरदोई जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार साईकिल पर सवार 13 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गयी है,और पिता को गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी पाकर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
पहला से हरदोई जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर साइकिल सवार सोनू 13 वर्ष पुत्र राधे निवासी ग्राम त्रिवेदीगंज अपने रिश्तेदारी अलीनगर से निमंत्रण खाकर वापस अपने घर लौट रहा था तभी घटमापुर सरकारी ट्यूबेल के पास अनियंत्रित गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी.
साइकिल चला रहे राधे व उनके पुत्र सोनू को गंभीर चोटें आई। सोनू 13 वर्ष पुत्र राधे के ऊपर सिर पर ट्रैक्टर चढ़ जाने से मौके पर मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।आसपास के लोगों को जैसे ही घटना के बारे में जानकारी हुई तो वहाँ ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.
इस घटना के बारे में जब पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर कर्यवाही की जा रही है.