कल एक दर्जन से अधिक स्थानों पर BJP विधायक मनीष रावत का कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत
लखनऊ। सीतापुर जिले की सिधौली विधनसभा सीट 152 से बीजेपी विधायक मनीष रावत शनिवार को लखनऊ स्थित अपने आवास से सिधौली के लिए प्रस्थान करेंगे. लखनऊ से सिधौली के बीच एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा.

कल 12 मार्च विधायक मनीष रावत का इन स्थानों पर होगा भव्य स्वागत
09:30 बजे इटौंजा टोल पर
9:45 बजे कुंवरपुर जयपालपुर गांव के समीप
10: बजे अटरिया
10:15 बजे हीरपुर
10: 30 बजे गोल्डेन ढाबा
10:45 बजे कबरन
11: बजे गोधना
11: 15 बजे मनवा चौकी
11:30 बजे मनिकापुर चौराहा
11:45;बजे महमूदाबाद चौराहा
12: बजे विसवा चौराहा
12:30 बजे पदमालान सिधौली
2: बजे गांधी नगर आवास सिधौली