कल अभियान चलाकर मुफ्त लगाई जाएगी कोविड टीके की एहतियाती डोज
सीतापुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार (सात अगस्त) को जिले के सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड रोधी वैक्सीन की मुफ्त एहतियाती डोज लगाने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के दौरान इन केंद्रों पर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क प्रीकाशनरी डोज लगाई जाएगी.
एसीएमओ (प्रतिरक्षण) डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 15 जुलाई से नि:शुल्क एहतियाती डोज लगायी जा रही है। रविवार को इस महाभियान के तहत सभी पात्र लोगों को एहतियाती डोज लगाई जानी है. उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार है.
उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है, कि इस महाभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाकर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित कर लें. कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोग एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार समुदाय में आशा कार्यकर्ता की मदद से लोगों को वैक्सीन की एहतियाती डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह डोज सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध है. ऐसे लाभार्थी जिन्हें टीका की दूसरी डोज लगाए हुए छह महीने का समय पूर्ण हो गया हो, तो वह भी नि:शुल्क एहतियाती डोज लगवा सकते हैं.
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि सीतापुर शहर में आंख अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित शहरी पीएचसी सदर बाजार, इस्माईलपुर, दुर्गापुरवा के अलावा सभी 19 ब्लॉक सीएचसी, सभी 60 पीएचसी और सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सात अगस्त को यह टीका मुफ्त लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक लोगों को पहले कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के नौ माह बाद एहतियाती डोज लगाई जा रही थी, लेकिन अब दूसरी डोज लगने के छह महीने बाद एहतियाती डोज लगवाई जा सकती है. विभाग द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान में सभी पात्र लोगों को निशुल्क प्रीकाशन डोज लगवाई जाएगी.