धूमधाम से मनाई गई सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा त्रिलोक चंद्र अर्कवंशी की जयंती
शाहजहांपुर:- पुवांया क्षेत्र के ग्राम करनापुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में क्षत्रिय महाराणा प्रताप संगठन द्वारा सूर्यवंशी क्षत्रिय सम्राट महाराजा त्रिलोक चंद्र अर्कवंशी जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षत्रिय सम्राट त्रिलोक चंद्र अर्कवंशी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया.
https://suryasatta.com/9-generations-of-maharaja-tilokchand-arkavanshi-ruled-delhi-for-180-years/
इस मौके पर क्षत्रिय महाराणा प्रताप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुरराघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया की सूर्यवंशी क्षत्रीय सम्राट त्रिलोक सिंह अर्कवंशी जी बहुत ही शक्तिशाली एवं महान योद्धा थे.
महाराजा त्रिलोक सिंह अर्कवंशी जी ने सन 918 ईसवी से 972 ईसवी तक दिल्ली पर शासन किया था इनके बाद लगातार इनकी 9 पीढ़ियों ने सन् 1093 ई तक दिल्ली पर शासन किया।उन्होंने कहा कि हम सभी को संगठित रहने की जरूरत है.
राष्ट्रीय सलाहकार ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने भी सूर्यवंशी क्षत्रीय सम्राट महाराजा त्रिलोक चंद्र अर्कवंशी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारे जितने भी पूर्वज हैं जिनका इतिहास धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है आज हम सभी लोगों को अपने पूर्वजों की जयंती मनानी चाहिए जिससे कि हमारे पूर्वजों का इतिहास फ्रंट पेज पर आए.
इस मौके पर उदयराज सिंह चौहान ,संजय सिंह सूर्यवंशी ,मगन सिंह अर्कवंशी , रवि सिंह,हर्षित सिंह अर्कवंशी, नरेश सिंह, नरवीर सिंह राठौड़,आशीष सिंह, प्रदीप सिंह, प्रधानाचार्य अवनीश मिश्रा, कामता प्रसाद सिंह, राजू सिंह ,रमेश सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, अनूप सिंह, सुधीर सिंह, राजेश सिंह, सोनपाल सिंह आदि मौजूद रहे.
@suryasatha रवि सूर्या की रिपोर्ट.