आज ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव एक साथ करेंगे चुनावी शंखनाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलधरपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP) और समाजवादी पार्टी(SP) के गठबंधन के बाद पहली बार आज बुधवार को एक साथ मंच साझा करेंगे. जिसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. इस कार्यक्रम में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) सहित कई अन्य क्षेत्रीय पार्टियां एक साथ मंच साझा करेंगे.
हालांकि इस बात को लेकर के अभी तक ओमप्रकाश राजभर ने कोई भी बयानबाजी नहीं की है. ऐसे में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही इस जनसभा की तैयारी में खुद ओमप्रकाश राजभर जुटे हुए हैं, ताकि यह स्थापना दिवस का मौका भारतीय जनता पार्टी के सामने एक बड़ा विपक्ष का मंच तैयार हो सके.

सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर ओमप्रकाश राजभर हलधरपुर में विशाल जनसभा कर रहे हैं. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहेंगे. लेकिन पूरे कार्यक्रम को लेकर के जिस तरह की चर्चाएं चल रही हैं. उसमें चारों तरफ तो सुभासपा का ही रंग नजर आएगा. समाजवादी पार्टी के झंडे नहीं दिखेंगे न तो कार्यकर्ता लाल टोपी में नजर आएंगे. समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव आलोक सिंह का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव का जो गठबंधन हुआ है वह दो दिलों का गठबंधन है ना कि पार्टियों का. ऐसे में तो सुभासपा के कार्यक्रम में हम लोग उपस्थित रहेंगे. ऊपर से आदेश है कि टोपी और लाल गमछा लगा कर के कोई नहीं जाएगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे तो पूरी पार्टी रहेगी. टोपी और झंडा भले न रहे. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया सुनिश्चित है.

भागीदारी संकल्प मोर्चा के इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर के ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस जनसभा में भीड़ तो लाखों की होगी. लेकिन 35,000 लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. इसके साथ ही 2 हेलीकाप्टर आएंगे. उसके लिए हेलीपैड भी तैयार है. इस जनसभा में इतनी भीड़ होगी कि भारतीय जनता पार्टी देखकर के आश्चर्यचकित रहेगी.