Surya Satta
सीतापुर

फसल की रखवाली के लिए खेत में सोए बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में फसल की रखवाली के लिए खेत में सोए बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने बुजुर्ग को चारपाई से बांधकर वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग चिल्ला न सके इसके लिए उसके मुंह को भी कपड़े से बांधा गया. आशंका है कि खेत में लगे चंदन के पेड़ को चुराने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है. सुबह खेत गए परिवारीजन ने बुजुर्ग का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, सूचना फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए.
सीतापुर जनपद अन्तर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के चंदीपुर में रहने वाले 65 वर्षीय नौमिलाल पुत्र पुत्तीलाल गांव के बाहर खेत में ही सोते थे। खेत में धान की फसल थी और मवेशियों का बाड़ा भी बना था. शुक्रवार की देर शाम वह घर से खेत गए थे. शनिवार सुबह, जब नौमिलाल देर तक घर वापस नहीं आए तो परिवारजन को फिक्र हुई. पत्नी और पोती अंशिका खेत पहुंची तो नौमिलाल का शव मिला.
शरीर पर चाकुओं से वार करने के निशान मिले है. हमलावरों ने रस्सी से चारपाई से बांध दिया था मुंह को भी गमछे से बांधा गया था. पति का शव देख पत्नी रोते-बिलखते गांव पहुंची. हत्या का पता चला तो परिवारजन और ग्रामीण खेत पहुंचे. बुजुर्ग के शव को घर ले आए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
चंदन का पेड़ गायब, खेत मे पड़ी है पत्तियांः आशंका है कि बुजुर्ग की हत्या चंदन चोरों ने की है. नौमिलाल के खेत की मेड़ पर लगा चंदन का पेड़ चोरी हो गया है. मौके पर पत्तियां और टहनी पड़ी मिली हैं. पुलिस भी घटना को चंदन पेड़ की चोरी से जोड़कर देख रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page