Surya Satta
उत्तर प्रदेश

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में टी.एल.एम.निर्माण एवम नवाचार महोत्सव का हुआ आयोजन

 

सीतापुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में टी.एल.एम.निर्माण एवम् नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य श्री वी. के. दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। टी.एल.एम. निर्माण एवं नवाचार महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य सतत व्यवसायिक विकास के अंतर्गत जनपद से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व डायट संकाय से चार बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचारों का चयन कर एस. सी. ई. आर. टी. को प्रेषित किया जाना था.

कार्यक्रम में जनपद सीतापुर के समस्त विकासखंड से प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विधालय के शिक्षकों, माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों व डायट संकाय के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया । सभी प्रतिभागियों द्वारा एस. सी. ई.आर.टी.द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने बेस्ट प्रैक्टिसेज एवम् नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण किया गया.

 

तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज एवम् नवाचार में प्राथमिक वर्ग में विकास खंड पहला से नीतीश कुमार श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक वर्ग में विकास खण्ड रेउसा से अरविंद गौतम, माध्यमिक वर्ग में वीजेंद्र सिंह एवम् डायट संकाय से प्रवक्ता रुचि सागर को चुना गया। आदरणीय प्राचार्य सर द्वारा सभी शिक्षकों के प्रयासों को सराहा गया एवं अपने विद्यालयों में इसी प्रकार से बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचार करने हेतु प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के समापन में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के नोडल अमित वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद के एसआरजी श्री मदनेश मिश्र डायट संस्थान के समस्त सम्मानित प्रवक्ता गण एवं कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page