काकोरी शहीद स्मारक से विधानसभा तक 13 अगस्त को निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा: कौशल किशोर
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज के लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में काकोरी शहीद स्मारक से जीपीओ कोर्ट निकट विधानसभा तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें कई हजार बाइकों से लोग सम्मिलित होंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा अलग-अलग जगहों से लोग अपनी बाइकों से आकर काकोरी शहीद स्मारक में इकट्ठा होंगे फिर वहां से विधानसभा तक मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी यह तिरंगा यात्रा चौक, इमामबाड़ा, पक्का पुल, बुद्धा पार्क, परिवर्तन चौक होते हुए अटल चौक के रास्ते से विधानसभा तक जायेगी.
कौशल किशोर ने कहा इससे हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को भी बल मिलेगा. कौशल किशोर ने बताया हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता तय करने के लिए व्यापक जन भागीदारी कर हर घर तिरंगा फहराने का भी संदेश दिया जा रहा है.
कौशल किशोर ने कहा काकोरी शहीद स्मारक 9 अगस्त 1985 को हुए ककोरी कांड की याद में बनाया गया था. अंग्रेजो से भारत को आजाद कराने में काकोरी घटना का महत्वपूर्ण योगदान रहा और जीपीओ कोर्ट, लखनऊ में काकोरी काण्ड का मुकदमा चला था और इसका फैसला भी विधानसभा निकट जीपीओ कोर्ट में सुनाया गया था, इसलिए काकोरी काण्ड के पूर्व 13 अगस्त को काकोरी शहीद स्मारक से जीपीओ कोर्ट निकट विधानसभा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.