संगोष्ठी में दिए शिक्षा को बेहतर बनाने के टिप्स
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के बी आर सी बाड़ी(B R C Bari) परिसर में विद्यालय प्रबंध समिति(school management committee) के अध्यक्षो,शिक्षकों एवं ग्राम प्रधानों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित(Block level orientation program organized) किया गया.

जिसमें शिक्षा के महत्व तथा डी बी टी योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई. कार्यक्रम का संचालन पूजा श्रीवास्तव द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ स्कूलों में संस्कार दिए जाने की अति आवश्यकता है. उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी शिक्षा एवं शिक्षकों में समन्वय स्थापित करने पर बल देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही.

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ए डी ओ पंचायत चंद्र किशोर वर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यपक आपस मे मिलकर सभी 19 बिन्दुओ को संतृप्त कर स्कूल का कायाकल्प हर हाल में करे इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन,एस आर जी मदनेश मिश्रा,प्रधान सिंहपुर रोहित सिंह, उमेश कुमार सिंह,सुधाकर सिंह,पवन त्रिपाठी ,कमल किशोर शुक्ला, संजय सिंह,पीयूष राठौर,मनोज यादव,राहुल सिंह,रजनीश सिंह,सौरभ कुमार सिंह,संतोष सिंह,बबिता श्रीवास्तव, रश्मि चौधरी,ममता जैन, रेनू वर्मा,आशा वर्मा,शिवानी यादव, आदि अध्यापक अध्यापिकाएं व समस्त प्रधान मौजूद रहे.