Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

तिकोनिया हिंसा मामला: कोर्ट में 5000 पन्नों की दाखिल की गई चार्जशीट 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीपुर खीरी(Lakhipur Kheri) स्थित तिकोनिया हिंसा मामले में सोमवार को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल(Chargesheet filed in court on Monday in Tikoniya violence case) किया गया. 5000 पन्नों की चार्जशीट(5000 pages charge sheet) एक बक्से में अभियोजन सीजेएम कोर्ट(CJM Court) में लाया गया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. चार्जशीट में 13 अभियुक्तों के अलावा एक और अभियुक्त का नाम साक्ष्य मिटाने में बढ़ाया गया है.
 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन(farmers’ demonstration) के दौरान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र(Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni’s son Ashish Mishra) समेत उसके 13 साथियों पर थार चढ़ाकर चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोप है. एसआईटी, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच कर रही टीम के अफसर CO संदीप सिंह, विवेचक विद्याराम दिवाकर बोलेरो से बक्से में भरकर पांच हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट पहुंचे और उसे सीजेएम चिंताराम के सामने पेश की.
एसपीओ एसपी यादव(SPO SP Yadav) ने पत्रकारों को बताया कि पांच हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है. मंत्री पुत्र आशीष मिश्र अंकित दास के साथ ही 13 अभियुक्तों पर आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. इसके साथ ही साक्ष्य मिटाने के आरोप में एक और अभियुक्त वीरेंद्र शुक्ला का नाम शामिल किया गया है. वीरेंद्र शुक्ला गृह राज्यमंत्री के साले हैं.
सीजेएम चिंताराम की कोर्ट में कार्यवाही जारी है. बक्से में आई पांच हजार पन्नों की चार्जशीट को सीजेएम ने पढ़ रहे हैं. 13 अभियुक्तों के साथ ही एडिशनल अभियुक्त भी शामिल है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page