स्वामी प्रसाद मौर्या सहित तीन पूर्व मंत्री, 7 बागी विधायकों ने थामा सपा का दामन
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले नेताओं के पाला बदलने की घटना तो आम है, लेकिन बीजेपी (BJP) में बड़ी बगावत हुई है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी के अलावा 7 बागी विधायकों(Apart from former ministers Swami Prasad Maurya, Dara Singh Chauhan, Dharam Singh Saini, 7 rebel MLAs)सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है.
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी में बड़ी भगदड़ मच गई है. योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, शुक्रवार को बीजेपी के बागी विधायकों और मंत्रियों के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा में शामिल हो गए.
गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बाकी मंत्रियों और विधायकों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात की गई थी. इस दौरान सबकी टिकट के बारे में भी अखिलेश यादव ने सबको आश्वस्त किया था.

इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या, धर्म सिंह सैनी, विधायक भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, डॉ मुकेश वर्मा, ब्रजेश प्रजापति, चौधरी अमर सिंह, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, पूर्व विधायक नीरज मौर्य, पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी, बलराम सैनी, पूर्व विधायक अयोध्या प्रसाद पाल सहित कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बीजेपी ने जनता का शोषण किया है.
ये नेता सपा में हुए शामिल
स्वामी प्रसाद मौर्य, बागी मंत्री
दारा सिंह चौहान, बागी मंत्री
धर्म सिंह सैनी, बागी मंत्री
भगवती सागर, बिल्हौर विधायक
रोशन लाल वर्मा , तिलहर विधायक
विनय शाक्य, बिधूना विधायक
अवतार सिंह भड़ाना, मीरापुर विधायक
ब्रजेश प्रजापति, तिंदवारी विधायक
मुकेश वर्मा, शिकोहाबाद विधायक
बाला प्रसाद अवस्थी, धौरहरा विधायक
पूर्व मंत्री रामहेत भारती हरगांव सीतापुर
इन विधायकों ने BJP से पहले ही दिया है इस्तीफा
राकेश राठौड़, सीतापुर सदर
जय चौबे, खलीलाबाद
राधा कृष्ण शर्मा, बिल्सी
माधुरी वर्मा, नानपारा