धर्म लाभ लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु:सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
धीरेंद्र प्रताप सिंह
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के महेशपुर गांव में स्थित महेशनाथ मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा शनिवार को संपन्न हो गई. कथा के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया. भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया. कथा वाचक पंडित नवीन कुमार महाराज जी ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई.
धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमियों ने पहुंच कर धर्म लाभ लिया व श्रीमद् भागवत कथा के संपन्न होने पर प्रसाद ग्रहण भी किया. तो वहीं कथावाचक नवीन कुमार महाराज जी ने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। शास्त्री ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। साथ ही व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है.
श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं. इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं. विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है.
इस मौके पर प्रधान जितेन्द्र सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह,अनुज अवस्थी, इन्दुल सिंह, एम पी सिंह ,लवलेश सिंह,भानु प्रताप सिंह,अनुपम सिंह, प्रधान अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.