जनता ने जिनकी खड़ी करदी खटिया उनके बयान है घटिया: अखिलेश यादव
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद की 161 विधानसभा संडीला के गठबंधन प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी के समर्थन में सोमवार को संड़ीला कस्बा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने जिनकी खड़ी कर दी है खटिया उनके बयान है घटिया, वही सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी भाजपा पर हमला बोला. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर ने संडीला विधानसभा 161 के गठबंधन प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों से मतदान करने के लिए अपील की.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोग बहुमत की सरकार बना रहे हैं पहले व दूसरे चरण में ही शतक लगा दिया है तीसरे व चौथे चरण में दूसरा शतक लग जाएगा. बाकी जितने चरण बचेंगे उसमें समाजवादी पार्टी का गठबंधन ऐतिहासिक जीत जीतने जा रही है. और आप पता कर लेना अभी जो तीसरे चरण में वोट पड़ा है बीजेपी के कई बूथों पर, कहने को तो भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है मिस कॉल कर कर के लोगों ने बताया कि हम दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी हैं लेकिन आप पता कर लीजिएगा कि तीसरे चरण में कई ऐसे थे जहां भारतीय जनता पार्टी का कोई भी मख्खी मारने वाला नही था. इसलिए बताओ आप सभी लोग मदद करोगे कि नहीं करोगे, दूसरे दलों के चक्कर में तो कोई नहीं आ रहा है हम आपसे विशेष निवेदन करना चाहते हैं मैंने शुरू में ही कहा है जनता ने जिंदगी खड़ी कर दी खटिया उनके बयान है घटिया. फिल्म बताओ घटिया बयान दे रहे हैं कि नहीं दे रहे है.


इस दौरान सपा एमएलसी राजपाल कश्यप, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर, सुभासपा युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत कश्यप, सुभासपा प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह अर्कवंशी व राममूर्ति अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष लालजी राजभर, प्रदेश महासचिव सचिव युवा मंच संदीप राजभर, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष,मिश्रिख विधानसभा से सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी, सीतापुर जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरमणि कश्यप, बुन्देलखण्ड आरख खंगार अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार खाँगर,(शास्त्री)डा. मनोज सिंह, सौरभ सिंह, विमल सिंह, धर्मेंद्र अर्कवंशी, सहित भारी संख्या में सपा सुभासपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.