Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का हुआ सम्मान

 

सीतापुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के दौरान स्कूली बच्चों एवं आमजन को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने और लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में प्रोजेक्ट कंसर्न आॅफ इंडिया (पीसीआई) ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके चलते जिले में 85 प्रतिशत से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव की दवा खिलाई जा सकी। यह बात सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने अपने कार्यालय में पीसीआई के समंवयकों को बतौर फाइलेरिया योद्धा सम्मानित करते हुए कही।
इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को देश से मिटाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता का यह संदेश जिस तरह से इन फाइलेरिया योद्धाओं ने विभिन्न ब्लॉकों के गांव-गांव जाकर जन-जन तक पहुंचाया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

 

इन फाइलेरिया योद्धाओं ने स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकाओं, शिक्षा मित्रों सहित स्वास्थ्य सखी, बैंक सखी, समूह सखी और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया है। फाइलेरिया योद्वाओं को सम्मानित कर स्वास्थ्य विभाग उनके हौसलों को बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही इस तरह के सम्मान से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने पीसीआई की अंशू मिश्रा, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र यादव, दिवाकर अवस्थी और अश्वनी कांत त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, वीबीडी के नोडल अफसर डॉ. दीपेंद्र वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी जीतेंद्र चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page