ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने उड़ाई नकदी व जेवर
सीतापुर। सिधौली कस्बे के मोहल्ला संत नगर पश्चिमी निवासी सुरेंद्र कुमार यादव पुत्र सियाराम यादव के घर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है.

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर पश्चिमी निवासी सुरेंद्र कुमार यादव किसी काम से घर से लखनऊ गए थे. घर पर उनकी मां व बहन थे. सुबह जब उनकी मां सोकर उठी तो घर का सामान बिखरा पड़ा था व कई ताले टूटे पड़े थे. मां ने चोरी होने की सूचना फोन पर दी. सुरेंद्र जब घर पहुंचे तो अंदर जाकर देखा तो कमरे व चैनल का भी ताला टूटा मिला.

कमरे में रखे बक्से को चेक करने पर पता चला कि 20 हजार रुपये नकदी, दो जोड़ी कान के झाले,एक गले का माला, एक कान की कील, एक सोने की चेन,एक जोड़ी पायल,तीन जोड़ी बिछिया गायब थे. घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया.
क्षेत्राधिकारी यदुवेन्द्र ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.