Surya Satta
सीतापुर

सेंध लगाकर चोर घर के अन्दर घुसे चोरों ने नकदी सहित हजारों का सामान किया पार 

 

ज्ञानेश पाल धनगर

सीतापुर। अटरिया थाना के रसूलपनाह गांव में चोरों ने उषा देवी पत्नी स्वर्गीय उमेश कुमार तिवारी के घर को निशाना बना लिया. बीते मंगलवार रात दीवार में सेंध लगाकर चोर घर के अंदर जा घुसे. चोरों ने घर में रखी पांच हजार की नकदी समेत करीब तीस हजार का सामान उठा ले गए. सलमान एक सोने की माला सोने के बारे व एक जोड़ी पायल आदि सामान ले गए बुधवार सुबह जानकारी होने पर उषा देवी मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.

रसूल पनाह निवासी उषा देवी पत्नी स्वर्गीय उमेश कुमार तिवारी खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करती है. मंगलवार शाम वह परिवार सहित आंगन में सोने चली गई रात में चोर दीवार में सेंध लगाकर घर के अंदर जा घुसे. चोर कमरे में रखा बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखी नकदी वह सामान लेकर फरार हो गए बुधवार सुबह जानकारी हुई तो वह अवाक रह गई उसने मामले की शिकायत यूपी-112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करने के बाद लौट गई.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page