Surya Satta
सीतापुर

महासेन डेंगरा मार्ग में ये गड्ढे हैं जानलेवा जरा संभल कर चलना

सीतापुर। सिधौली मिश्रिख रोड पिपरीपुरवा डेंगरा कोडरी शंकरपुर होते हुए जयरामपुर घाट तक जाने वाला रोड जीर्ण होकर बिखर चुका है. यही नहीं काफी लम्बे अरसे पूर्व सड़क पर डलवाई गई गिट्टी बजरी तो कब की बिखर गई थी.
अब सड़क पर बने गहरे गड्ढे विभागीय उदासीनता को बयां करने के लिए पर्याप्त है. डेंगरा गंज गांव में तो अक्सर सड़क पर जलभराव के कारण कीचड़ भरा रहता है. जिससे परेशान लोगों ने अविलंब इस रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की है आप अगर भरौना से डेंगरा मार्ग से महासेन मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं तो संभल कर चलें। इस रोड के जानलेवा गड्ढढों में कब आपकी गाड़ी पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.
ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन इस मार्ग पर दो चार चोटिल ना होते हों. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं व आने वाले राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है. आपको बताते चलें 6 जुलाई से महासेन डेंगरा का मेला चालू होने वाला है. और रास्ते में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि कभी भी हादसा हो सकता है. भरौना से डेंगरा,कोडरी,शंकरपुर,धावरपारा, आदि गांव से होते हुए जयरामपुर घाट को जोड़ती है.
 तथा राहगीरों का आना जाना होता है इसी मार्ग से लेकिन गहरे गड्ढों से लोग परेशान हैं. कारण कई स्थानों पर रोड के दोनों किनारे भी कट गए हैं ऐसे में शाम होते ही इस रोड से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीण उमाशंकर शर्मा, सोनू सिंह, कमलेश यादव, संतोष पाल, आदि ने इस संबंध में कई बार अन्य अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उधर से गुजर रहे राहगीरों का कहना है. कि सबसे ज्यादा परेशानी इसी रोड पर झेलनी पड़ रही है और जान जोखिम में डालकर निकालना पढ़ रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page