परिवार नियोजन किट में होंगे कई समाधान, जल्द बदलेगा कंडोम बॉक्स का स्वरूप
श्रावस्ती : अगर आप बच्चा नहीं चाहती हैं और आपको ईजी पिल्स (गर्भ रोकने वाली गोलियां) चाहिए, आप गर्भवती होने या न होने की जांच करना चाह रही हैं और आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट (पीटीके) की तलाश है तो घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द ही यह सब आपके नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध होगा.
सीएमओ डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अब स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए कंडोम बॉक्स में ही पीटीके और ईजी पिल्स भी उपलब्ध होंगी.
इसके साथ ही इस कंडोम बॉक्स को अब परिवार कल्याण किट कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई दंपति बच्चा नहीं चाहता है और संबंध बनाने के दौरान पति अथवा पत्नी किसी ने भी परिवार नियोजन के किसी भी अस्थायी साधन का उपयोग नहीं किया है तो संबंध बनाने के 72 घंटे के दौरान एक ईजी पिल्स खाने से गर्भ नहीं ठहरता है. उन्होंने बताया कि बाजार में यह गोली 80 से 120 रुपए की मिलती है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की परिवार कल्याण किट से कोई भी यह गोली ले सकता है. इसके अलावा पीटीके और कंडोम भी इसी बॉक्स से प्राप्त किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण बॉक्स पारदर्शी और तीन अलग-अलग खानों में बनाया गया है, जिससे कि बाहर से ही पता चल जाए कि कंडोम, ईजी पिल्स और पीटीके बॉक्स के किस खाने में रखी है.
कहां और कितने लगेंगे बॉक्स
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. उदयनाथ ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक का पत्र मिला है। यह बॉक्स संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित सभी सभी छह सीएचसी, 12 पीएचसी और 125 स्वास्थ्य उप केंद्रों पर आगामी माह तक स्थापित करा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त जिला अस्पतालों में पांच से छह, सीएचसी पर तीन से चार, पीएचसी पर एक से दो और उपकेंद्रों पर एक बॉक्स लगाया जाएगा.