Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी मंत्रिमंडल में होंगे करीब 50 मंत्री व 3 डिप्टी सीएम  

लखनऊ। बीजेपी के योगी आदित्यनाथ सरकार 2 मंत्रिमंडल में 50 से अधिक मंत्री व तीन उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी की शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल का खाका तैयार हो रहा है. बेबी रानी मौर्य का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. वहीं एक ब्राह्मण और एक पिछड़े चेहरे को लेकर अब भी मंथन किया जा रहा है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को इस बार उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना कम बताई जा रही है.

2024 को लक्ष्य बनाकर मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार 2  मंत्रिमंडल दिल्ली में लगभग फाइनल किया जा चुका है. बस औपचारिक घोषणा और शपथ ग्रहण की तिथि तय की जानी है. तीन उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है. जातीय समीकरण साधने और 2024 को लक्ष्य बनाकर मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. कुल 50 मंत्री शपथ लेंगे. केशव प्रसाद मौर्य को संगठन में भेजा जा सकता है. बेबी रानी मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गयी है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी अब मंत्रिमंडल में नहीं रहेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार यह हो सकते कैबिनेट प्रमुख चेहरे

इस बार कैबिनेट में सुरेश खन्ना, सतीश महाना, ब्रजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, जितिन प्रसाद, कुंवर कुशवाहा, स्वतंत्र देव सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदी गुप्ता, सूर्य प्रताप शाही, पंकज सिंह, राजेश्वर सिंह, रामपाल वर्मा मंत्री हो सकते हैं. इनके अलावा अदिति सिंह, अपर्णा बिष्ट यादव, श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, अनिल राजभर, असीम अरुण और सहयोगी अपना दल के दो नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>