विद्यालय परिसर में 15 फीट का अजगर निकलने से मच हड़कंप
सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के पहला आश्रम विद्यालय परिसर में 15 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मचा गया. कई घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय परिसर में इकट्ठा हो गए. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. इस दौरान पहल आश्रम के महंत 84 कोसी परिक्रमा अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे.
कई ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन विभाग को टीम की दी। काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है काफी देर बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है. दरोगा अनिल कुमार यादव का कहना है अजगर 15 फीट से अधिक लंबा है और इसका वजन भी 15 किलो के ऊपर का है. जिस को पकड़ लिया गया है जंगल में छोड़ दिया जायेगा.